Ranchi: रांची-टाटा मार्ग स्थित ग्राम सरजमडीह के पास कन्टेनर से 1888 कार्टून शराब बरामद किया गया है. वही कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. बरामद शराब का बाजार मूल्य 61,14,000 रूपया बताया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि जमशेदपुर की ओर से रांची की तरफ एक कन्टेनर ट्रक में अवैध शराब लोड कर लाया जा रहा है. सूचना पर नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची-टाटा रोड में ग्राम सरजमडीह के पास कन्टेनर (WB23D 5344) को रूकने का इशारा किया गया. कंटेनर चालक सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा कर जंगल की ओर भाग गया. कन्टेनर के पीछे गेट में सिल एवं ताला लगा था. जिसे नामकुम थाना लाया गया. और दंडाधिकारी के मौजूदगी में ताला तोड़ा गया. जहां से 1888 कार्टून विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया गया. छानबीन में कन्टेनर में अंकित नंबर भी फर्जी पाया गया.
