Patna: नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियां का पिटारा खुलने वाला है. राज्य के सभी नगर निकायों में आमलोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटि के कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि उक्त 15,628 पदों के विरुद्ध 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नगर विकास मंत्री ने कहा कि उनके विभाग को सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है. जिसके कारण कार्यों एवं दायित्वों के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए उक्त पदों का सृजन किया गया है. आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जिससे राज्य के हजारों युवकों व युवतियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किये गए हैं. जिसमें प्रशासनिक प्रभाग, स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन प्रभाग, कल्याण एवं निबंधन प्रभाग, राजस्व एवं लेखा प्रभाग,  टाउन प्लानिंग प्रभाग, योजना प्रभाग, स्वास्थ्य प्रभाग और निगरानी दल प्रभाग में युवाओं की बंपर नियुक्ति की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed