Ranchi: जैप-1 राँची के 146 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर परेड समारोह सोमवार को परिसर स्थित परेड मैदान में सम्पन्न हुआ. इस समारोह में डीजीपी तदाशा मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. समारोह में एडीजी अभियान टी. कांदासामी, एडीजी जैप प्रिया दुबे, जैप आईजी प्रभात कुमार, सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज, आईजी अभियान माईकलराज एस. आईजी एसटीएफ अनुप बिरथरे, आईजी प्रोवीजन पटेल मयुर कनैयालाल, डीआईजी जैप कार्तिक एस. उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने जैप-1 स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के उपरांत जैप-1 के पुलिस कर्मियों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया. परेड में जैप-1 की 4 प्लाटूनें शामिल थी. जैप-1 समादेष्टा द्वारा स्वागत भाषण एवं वाहिनी का संक्षिप्त परिचय देते हुए यह बताया गया कि यह वाहिनी भारत की सबसे प्राचीनतम वाहिनी है. यह वाहिनी जनवरी 1880 में न्यु रिजर्व फोर्स के नाम से स्थापित हुई थी, कालांतर में इस वाहिनी का नाम झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-01 पड़ा. पूर्व में वाहिनी के उत्कृष्ट एवं वीरतापूर्ण कार्यों के लिए भारत सरकार के द्वारा “पूर्वी सितारा” पदक से अलंकृत भी किया गया है. यह वाहिनी अपनी ऐतिहासिक गौरवगाथा की निरंतरता को बनाये रखे हुए है. झारखण्ड राज्य गठन के पश्चात् जैप-1 राँची के 13 पुलिसकर्मी उग्रवादी विरोधी कार्रवाई के दौरान शहीद हुए हैं. स्वागत भाषण के पश्चात् जैप-1 समादेष्टा द्वारा मुख्य अतिथि डीजीपी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण के दौरान वाहिनी की गौरवगाथा, ऐतिहासिक एवं अनुशासन को उच्च कोटि का बताया. इसके अतिरिक्त जैप-1 का बैण्ड डिस्पले, बच्चों का नेपाली नृत्य, खुकुरी ड्रील एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच टैंग ऑफ वार का आयोजन भी किया गया.
परेड समाप्ति पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा “आनन्द मेला” का उद्घाटन किया गया, जो 5 से 8 जनवरी तक चलेगा. “आनन्द मेला” में कुल 95 स्टॉल लगाये गये है, जिसमें वाहिनी की 14 कम्पनियों के द्वारा आपने संस्कृति एवं खान-पान तथा व्यंजनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं. इसके अलावे वाहिनी के कर्मियों के परिवारजनों तथा बाहरी स्टॉल धारकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के स्टॉल भी लगाये गये हैं. इस मेले को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए वाहिनी के खुकुरी आर्केस्ट्रा टीम द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही मनोरंजन के लिए बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद का आयोजन भी किया जायेगा.
