Ranchi: झारखण्ड पुलिस में 11 वायरलेस अवर निरीक्षकों को वायरलेस पुलिस निरीक्षक पद पर प्रोन्नति दी गई है. महानिदेशक चयन पर्षद की 15 अक्टूबर को गठित बैठक में लिए गए निर्णय एवं अनुशंसा के आधार पर आज शुक्रवार को डीजीपी द्वारा 11 सीधे नियुक्त वायरलेस अवर निरीक्षक (ऑप०) को वायरलेस पुलिस निरीक्षक (ऑप०) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई. इनमें अवर निरीक्षक (ऑप०) शिवेन्द्र कुमार, पुजा कुमारी साह, सज्जन कुमार यादव, चंद्रकेश कुमार, चंद्रजीत कुमार नन्दा, कुन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार साव, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी और मुकेश कुमार का नाम शामिल है.
