Patna: 10 साल के बेटे का गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सौतेले पिता ने ही घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से निकलकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि एक सौतेला बाप अपने हीं दस साल के बेटे को गला दबाकर हत्या कर दिया है. मृतक के माँ के संबंध में बताया जाता है कि वह कहीं अन्यत्र शादी कर के चली गई है. ग्रामीणों के द्वारा उसके सौतेले बाप को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी आरोपी को सुरक्षित निकालते हुए एवं स्थिति को देखते हुए ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. इस संबंध में मृतक के परिजन ने हत्या का मामला दर्ज की जा रही है. साथ हीं मारपीट के संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है.
