Ranchi: चाइबासा के टोटो थाना क्षेत्र के हुसिपी में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किग्रा का आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद किया, जिसे बम निरोधक दस्ते की टीम ने मौके ओर ही नष्ट कर दिया. वही नक्सली कैम्प भी ध्वस्त किया गया है. डंप से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है. इनमे 1 देशी पिस्तौल, 2 देशी कार्बाइन, 1 देशी बोल्ट एक्शन राइफल, 303 का 13 गोली, 7.62 एमएम का 8 गोली, 7.62 एसएलआर का 1 पिस्टन रॉड, 10 किग्रा का 2 तैयार केन आईईडी , 29 डुअल डेटोनेटर ट्यूब, 58 डेटोनेटर, 5 बंडल कॉर्डेक्स वायर, 3 वॉकी टॉकी, 6 पीस नक्सल वर्दी का कपड़ा, 2 नक्सल बैनर, 95 पीस स्पाइक रॉड और कंटेनर के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भाकपा (माओ) नक्सली द्वारा टोन्टो थाना क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली. सूचना पर टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान वनग्राम हुसिपी के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी बरामद किया गया. वही एक नक्सल कैम्प से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किया गया. बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही बम निरोधक दस्ता के मदद से नष्ट किया गया. नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया. नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार, गोली, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. इलाके में संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
